Click to Subscribe!

कानून का राज स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता : अंजू यादव


बलिया पत्रिका / बाँसडीह :- ऐतिहासिक धरती बलिया है ,  सौभाग्य है मेरी कि मुझे बाँसडीह पोस्टिंग मिली है। भृगु बाबा की धरती पर आकर मैं काफी खुश हूँ। ये वक्तव्य नवागत नायब तहसीलदार सुश्री अंजू यादव की है। 2017 बैच की अंजू यादव का बांसडीह में नायब तहसीलदार पद पर प्रथम नियुक्ति है। मूल रूप से पड़ोसी जनपद मऊ के खाजा खुर्द की रहने वाली सुश्री अंजू यादव ने कहा कि चैन राम बाबा और 1942 के क्रांति में बांसडीह का नाम हमने सुना था। इस तहसील में प्रथम पोस्टिंग से काफी खुशी है। धार्मिक नगरी में आकर मेरे पास कोई शब्द नही है। आम-जन के लिए मैं हमेशा सेवा में हाजिर रहूंगी। राजस्व विभाग के कर्मचारी ,अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना, कानून का राज स्थापित करना मेरी प्राथमिकता में है। मुझे उच्चाधिकारियों द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा, उसे हरसम्भव पालन करूंगी।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट