बलिया पत्रिका / बलिया :- गंगा की बाढ़ व कटान से बचाव से धारा मोड़ने के लिए ड्रेजिंग कार्य मे लगे ऑपरेटरों के साथ रविवार की देररात्रि असलहों से लैस बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा पार पचरूखिया मौजे में नदी की धारा मोड़ने के लिये ड्रेजिंग कार्य कर रहे आपरेटर कार्य करने के बाद वहीं सोए हुए थे। रविवार की देर रात लगभग 12 बजे दो ट्रैक्टरो पर सवार असलहों से लैस बदमाश लेकर आए और ऑपरेटरों को डराते धमकाते हुए जमकर लूटपाट की। बदमाशो ने लूट कर अपने साथ डीजल का ड्रम, आपरेटरों के मोबाइल, नगदी सहित बर्तन आदि लूट लिया। हालांकि जान माल की कोई क्षति नहीं पहुंचायी गयी। इस घटना से आहत ऑपरेटरों ने नदी उस पार ड्रेनेज नही करने की चेतावनी दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक व पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुट गई है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
