Click to Subscribe!

गरीब असहायों के बीच भोजन सामाग्री का हुआ वितरण


बलिया पत्रिका / चितबड़ागांव :- वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण डेली वेज पर काम करने वाले गरीब लोगों में दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। इस को मध्य नजर रखते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरौली गांव में ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार सिंह और ग्राम लेखपाल राम पूजन की उपस्थिति में तीस असहाय एवं गरीब तबके के लोगों  को एक-एक महीने का खाद्यान्न दिया गया जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना, रिफाइन ,नमक, तेल, बिस्कुट एवं चाय पत्ती सम्मिलित रहा। दाताओं ने कहा कि ऐसे विषम परिस्थितियों में असहायों को जो बन पड़े उतना सहयोग करना चाहिए। साथ ही साथ उनसभी ने लोगों से सतर्क रहने व मास्क पहनने की भी अपील की।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट