बलिया पत्रिका / चिलकहर :- गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ गांव में गत सोमवार को मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 20 मई को आये एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार पाजिटीव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बुढऊ स्थित शिव मंदिर पर बुढऊ गांव के कुल 15 व्यक्तियों की जिसमें 3 छोटे बच्चे भी शामिल हैं व कुरेजी गांव के 5 व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में रहे थे की भी कोरोना जांच हेतु सैंपलिंग की गई। जांच के लिए आई मेडिकल टीम ने जांचोपरांत सभी व्यक्तियों को होम कोरंनटाईन में रहने की सलाह दिया।
कोरोना के जांच हेतु सैम्पल लेने वाली आयी जांच टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर के चिकित्सक डॉ अभय शर्मा, डॉ शीतल शास्त्री, बीपीसीएम मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी रहे। उक्त कोरोना पॉजिटिव युवक का इलाज एल वन फैसिलिटी सेंटर वसंतपुर में चल रहा है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट

