बलिया पत्रिका / बैरिया :- स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को घरेलू कलह से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंजनी सिंह 40 वर्ष पुत्र रामकुमार सिंह बाहर कही काम करते थे। लॉक डाउन की वजह से 15 दिन पहले अंजनी घर पर आया था। बृहस्पतिवार की दोपहर में घरेलू कलह से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया। अंजनी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घर मे उसकी पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चे है। घटना की सूचना पर बैरिया चौकी इंचार्ज हीरेन्द्र प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के बलिया भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तरह तरह के चर्चे लोगो के बीच है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
