Click to Subscribe!

ग्रामीणों की तत्परता से अवैध शराब के साथ तस्कर हुए गिरफ्तार


बलिया पत्रिका / बैरिया :- ग्रामीणों ने संदिग्ध लोगों को धड़ दबोचा जो कि शराब की तस्करी कर रहे थे। बैरिया थाना अंतर्गत कोटवां मोड़ के पास बाइक से शराब लेकर जा रहे दो लोगों को संदिग्ध दिखने के बाद ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड लिया और तलाशी लेने के बाद बाइक BR 04 T 4838 पर चार पेटी शराब एक बोरे में रखे हुई मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने तीन पेटी रायल स्टेज, जिसमें 36 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव ने पकड़े गए अभियुक्त के बयान पर इब्राहिमाबाद में छपामारी कर सत्यप्रकाश सिंह उर्फ घमड़ी सिंह के मकान के पास से दो पेटी 180 एमएच 8 पीएम अंग्रेजी शराब व एक पेटी रायल स्टेज शराब आठ बोतल बरामद की गई। इस शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है। वहीं तस्करी में लिप्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार सचिन कुमार राम व शिवम कुमार निवासी इब्राहिमाबाद को आबकारी एक्ट 60 /63 व भादवि के धारा 420, 467,468,471 के तहत तीन लोगों सचिन राम, शिवम कुमार व घमड़ी सिंह निवासी इब्राबहिमाबाद के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। सचिन व शिवम को पुलिस ने न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है जबकि सत्य प्रकाश सिंह उर्फ घमड़ी सिंह फरार हो गए हैं।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट