Click to Subscribe!

काम को दौरान मजदूर को लगा करेंट, गंभीर हालत में अस्पताल में हुआ भर्ती


बलिया पत्रिका / नगरा :- नगरा भीमपुरा मार्ग के नहर चौक पर आरएन इंटरनेशनल स्कूल का भवन निर्माण कार्य चल रहा है जहाँ उपर से 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है। थाना क्षेत्र के रेकुआ निवासी 58 वर्षीय मजदूर विष्णुदेव स्कूल के सीढ़ी से दूसरी मंजिल के रेलिंग पर छड़ लेकर जा रहा था कि छड़ तार से स्पर्श हो गया। तार से छड़ के स्पर्श होते ही मजदूर गम्भीर रूप से झुलस कर छत पर गिर गया। मजदूर के तार के संपर्क में आकर झुलसने से अन्य मजदूरों व स्कूल से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अन्य मजदूर व स्कूल से जुड़े लोग मजदूर को तत्काल पीएचसी नगरा ले गए, जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मजदूर के एच टी तार से झुलसने की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक एवं स्कूल प्रबन्धन से जानकारी हासिल की।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट