Click to Subscribe!

बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 करने की निर्भया सेना की माँग


बलिया पत्रिका / नगरा :- देश में नारी हित व महिला सम्मान के लिए आवाज उठाने वाली गैर राजनैतिक संगठन निर्भया सेना ने लड़कियों की शिक्षा, दीक्षा, कैरियर तथा समय में परिवर्तन को देखते हुए उनकी विवाह की उम्र 18 वर्ष से 21 वर्ष किए जाने की मांग भारत सरकार से की है। निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा ने भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई देते हुए कहा कि मातृत्व मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से मातृत्व प्रवेश आयु की समीक्षा के लिए वित्त मंत्री द्वारा टाक्स फोर्स का गठन किया है, जिसकी निर्भया सेना सराहना करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने सन् 1978 में शारदा एक्ट में संशोधन करके लडकियो की शादी की उम्र 15 वर्ष से बढ़ाकर 18 कर दिया था लेकिन अब लगभग 42 वर्ष बाद बदलते हुए परिवेश में, लडकियो की शिक्षा, दीक्षा, कैरियर तथा उनके भविष्य को देखते हुए एक बार फिर उनकी वैवाहिक उम्र को 18 से 21 वर्ष कर देना चाहिए। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्र ने अपनी मांग से सम्बन्धित पत्र को वित्त मंत्री व दस सदस्यीय टाक्स फोर्स की जया जेटली को भेज दिया है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट