बलिया पत्रिका / सिकंदरपुर :- मंगलवार की दोपहर कठौंड़ा मार्ग पर पंपापुर में एक पिकअप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी। पेड़ के छाए में सोई महिला इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंपापुर में पेंड़ की छाया में बने रिहायशी झोपड़ी के समीप दोपहर के समय महिला सोई हुई थी। उसी समय सिकंदरपुर से कठौड़ा की ओर जा रही एक पिक अप असंतुलित होकर पेड़ से टकराती हुई झोपड़ी में घुस गई। गांव वालों की मदद से उसे तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
