Click to Subscribe!

डॉ मंजू को मिली राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवपुर दियर की जिम्मेदारी


बलिया पत्रिका / दुबहर :- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवपुर दियर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ संजय सिंह द्वारा क्षेत्रीय जनता की मांग पर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा की लोकप्रियता को जन जन तक पहुंचाने के लिए, चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त पद पर चिकित्सालय पर विशेष व्यवस्था  के अंतर्गत चिकित्सक की कमी को पूर्ण करने के लिए डॉ मंजू पाण्डेय को चिकित्सकीय कार्य हेतु सम्बद्ध किया गया है। महिला चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी। क्षेत्रीय जनता में महिला चिकित्सक के आ जाने से बहुत ही हर्ष व्याप्त है। चिकित्सालय पर महिला चिकित्सक की तैनाती के लिए क्षेत्रीय जनता एवं प्रबुद्ध लोगों ने  आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डॉ संजय सिंह का आभार व्यक्त किया है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट