बलिया पत्रिका / सिकन्दरपुर :- क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होती जा रही है। इससे विभिन्न दियारों में नदी के कटान की स्थिति पैदा होने की आशंका से वहां के किसानों में चिन्ता ब्याप्त है। पिछले 24 घण्टे में नदी के जलस्तर में दो फिट से ज्यादा की वृद्धि हुई है। उधर जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग ने खरीद व दरौली घाटों के मध्य नदी पर निर्मित पीपा पुल को तोड़ना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से नदी के जलस्तर में धीमी गति से वृद्धि शुरू हो गई थी जो शुक्रवार से अचानक तेज होती जा रही है।इस दौरान नदी के बीच में जगह जगह उभरे बालू के टीले क्रमशः पानी में डूबते जा रहे हैं।
काजीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सरयू नदी पर बनाया गया बाढ़ की आशंका के मद्देनजर पीपा पुल के पीपे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के आदेश पर मजदूर शनिवार से खोलना शुरू कर दिए है। तत्कालिक रूप से दरौली घाट की तरफ के पीपे खोले जा रहे है। उधर के पीपे खुल जाने के बाद खरीद घाट की तरफ लगे पीपे खोले जाएंगे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
