बलिया पत्रिका / बलिया :- जनपद के समस्त निजी विद्यालयो में ली जा रही समस्त प्रकार की शुल्कों की माफी एवं ली गई शुल्क की वापसी की मांग को लेकर लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव धनञ्जय सिंह विशेन के नेतृत्व में सोमवार को जनपद के समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारी बलिया नगर को ज्ञापन दिया गया। कोविद-19 वैश्विक महामारी के चलते बन्द हुवे जनपद के समस्त प्राईवेट विद्यालयो में अप्रैल से जून तक समस्त शुल्क माफी की मांग की गई तथा कहा गया कि मार्च माह से ही देश व्यापी आर्थिक तंगी में जी रहे है। ऐसे में इन छात्रों की फीस को माफ करना न्याय संगत होगा। पत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से कुँवर सिंह महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष विशाल कुमार यादव, छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, अभिषेक पाण्डेय, चुनमुन, मोहित चौधरी, राणा सिंह, लक्ष्मण यादव, शिवसागर यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
