Click to Subscribe!

दो बाइक की सीधी टक्कर, एक अधेड़ सहित दो युवक जख्मी


बलिया पत्रिका / रतसर :- दिन सोमवार को थाना क्षेत्र सुखपुरा के आसन गाँव के निकट नूरपुर मोड़ पर दो बाइक आमने सामने टकरा गई जिसमें दो किशोर सहित एक अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। घायलों को पीएचसी लाया गया जहाँ से अधेड़ की गंभीर स्थिति देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधेड़ खेजुरी थाना क्षेत्र के चक उजियारी गाँव के सूर्यदेव यादव है जो अपनी एक महिला रिश्तेदार को इलाज के लिए बलिया लेकर जा रहे थे। एक युवक चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव का आशीष चौहान और दूसरा हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का आशीष चौहान है जो गड़वार थाना अंतर्गत नकहरा गाँव मे शादी समारोह में आए हुए थे।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट