बलिया पत्रिका / गड़वार :- स्थानीय थाना क्षेत्र के चाँदपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में हरेराम पुत्र ददन यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बेनीपुर, गाजीपुर और रविकांत यादव पुत्र मणिराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पतार, गाजीपुर पल्सर बाइक से फेफना की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे थे। अभी वो चाँदपुर गांव के समीप गढ़िया मोड़ पर पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में आम के पेड़ में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने त्रिकालपुर तिराहे पर एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले आये जहाँ चिकित्सक ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली आयी। उसके उपरांत मृतक के मोबाईल द्वारा उनके परिजनों को सूचित किया।दोनों शवों का आवश्यक पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
