बलिया पत्रिका / बलिया :- उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद के सभी तहसील क्षेत्र के निवासी सभी प्रवासी मजदूरों को निरंतर राशन कीट का वितरण किया जा रहा हैं, जिससे प्रवासी मजदुरों के सामने रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न न हो। बताया गया कि प्रत्येक राशन कीट मे 10 किलों चावल, 10 किलों आटा, 5 किलों आलू, 2 किलों दाल, 2 किलों चना, 1 किलों तेल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम धनिया व 250 ग्राम मिर्च यानि कुल 31 किलों 250 ग्राम का कीट प्रत्येक प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा हैं। राशन कीट के अलावा हर प्रवासी मजदुर परिवार के खातें मे 1000 रुपये भी भेजा जायेगा।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
