Click to Subscribe!

पुलिस के हत्थे चढ़ा पन्द्रह हजार का ईनामी अपराधी


बलिया पत्रिका / गड़वार :- पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे द्वारा अपराधियों के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने बुधवार की सुबह करीब एक साल पूर्व से वांछित चल रहा 15000 का इनामी बदमाश को खरहटार गांव के लारपुर मौजा स्थित नहर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस की माने तो सुखपुरा थाने में एक साल पूर्व हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा दर्ज है। तब से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ कई थानों में अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खरहाटार के लारपुर मौजा निवासी राहुल नट उर्फ करिया पुत्र राजू नट के खिलाफ पिछले वर्ष सुखपुरा थाने में हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसके बाद से यह बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी गिरफ्तारी को लेकर 15000 का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार के दिन गड़वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो वर्ष 2018 में बैरिया थाना क्षेत्र के टोला सिवान दूसरा राय की सर्राफा की दुकान में भीषण चोरी की गई थी जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसके पास से 18 अदद मोबाइल व नाजायज शस्त्र सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी। 

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट