Click to Subscribe!

ट्यूबवेल ऑपरेटर पर गम्भीर आरोप लगा प्रधान द्वारा आवश्यक कार्यवाही की माँग


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- जनपद के फेफना थाना अंतर्गत गौरा के प्रधान के द्वारा नलकूप विभाग में कार्यरत ट्यूबवेल ऑपरेटर चंद्रभान सिंह पर लगाए गंभीर आरोप नलकूप विभाग के उच्च अधिकारियों से ग्राम प्रधान  सावित्री देवी के द्वारा पत्र के माध्यम से शिकायत की गई। इसमें कहा गया कि ग्राम सभा में विगत दिनों कोटेदार के खिलाफ की गई शिकायत पर जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक जब जब गांव में जांच करने आए तब तब चन्द्रभान सिंह अपनी ड्यूटी छोड़कर पूरे दिन ग्राम सभा में उपस्थित रहे हैं और जांच की करवाई में भी  बाधा उत्पन्न किये। जबकि कागजों में उनकी ड्यूटी कहीं और न चल रही है। इस बार इनके द्वारा विभागीय नियमों को ताक में रखकर किए जा रहे कार्यों के संज्ञान लेकर अवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट