बलिया पत्रिका / बैरिया :- आप दूसरों के लिए गड्ढा खोदते है तो एक दिन उस गढ़े में आपको ही गिरना पड़ेगा। यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गयी जब एनएचएआई के अधिकारी की गाड़ी ही एनएच-31 के भयंकर क्षतिग्रस्त गड्डों में फस कर दुर्घटना का शिकार हो गयी। प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार की शाम को बिहार से आ रही एनएचएआई के अधिकारी की बोलेरो BR-29-J-9925 कर्णछपरा गांव के सामने ही क्षतिग्रस्त गड्ढे में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। गाँव वालों ने बताया कि गाड़ी बिहार के तरफ से आ रही थी। कर्णछपरा गाँव के पास आते आते उसका धुरा टूट गया और वह वही जमीदोंज हो गयी। अच्छी बात यह थी कि उसके आगे पीछे कोई गाड़ी नही थी वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। एनएच-31 पर आए दिन ऐसी दुर्घटना होती रहती है लेकिन यह दुर्घटना सिर्फ अखबारों की हेड लाइन बनकर रह जाती है इस पर किसी अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि कोई पहल नही करता। उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि एन एच-31 ने अपने अधिकारी को आखिरकार "आईना" दिखा ही दिया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
