Click to Subscribe!

जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता, नामांकन हुआ शुरू


बलिया पत्रिका :- जनपद बलिया के चितबड़ागाँव स्थित जमुना राम मेमोरियल ट्रस्ट के तहत संचालित जमुना राम कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी को मान्यता मिल गई हैं। फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया एवं प्राविधिक शिक्षा बोर्ड ने जमुना राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को इस बार नामांकन की मान्यता देते हुए कालेज कोड 4243 जारी किया है जहां अब फार्मेसी की पढ़ाई होगी। कॉलेज के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द ने बताया कि जमुना राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भी अपना कदम रखा हैं। वर्तमान सत्र 2023-24 के प्रथम वर्ष के प्रवेश में डी-फार्मा के लिए वर्तमान में 60 सीटे है। इन सीटों पर प्रवेश शुरू हो गए है। तुषार नन्द ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईईसीयूपी) में सफल छात्रों का प्रवेश सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क पर किया जायेगा। इस अवसर पर श्री जमुना राम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अंगद गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद लॉ कॉलेज के प्राचार्य अभय श्रीवास्तव, जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य अब्रि बघेल, डॉ अरुणेन्द्र मिश्रा ने बधाई दी हैं।