बलिया पत्रिका / नगरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत निकासी गांव के दो युवकों को छेड़खानी के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि निकासी गांव की ही एक युवती ने दो युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। युवती की तहरीर पर पुलिस ने 4 मार्च 2020 को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुँची तो आरोपी भाग निकले थे। बुधवार को मुखबिर के सूचना पर एसआई शत्रुधन पाण्डेय हमराह का.मुकेश सरोज,का.सत्येन्द्र पासवान को लेकर निकासी धनंजय पुत्र मुन्ना और अमित पुत्र शिवकुमार के घरों से गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के ऊपर अभद्र व्यवहार और छेड़खानी करने का आरोप में धारा 452,323,554 के तहत मुक़दमा पंजकृत है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
