बलिया पत्रिका / रसड़ा :- आज दिनांक 18 जून 2020 को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार अभियान के क्षेत्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह एवम रसड़ा भाजपा के नेतृत्व में रसड़ा नगर भगत सिंह चौराहा पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया तथा चीनी सामान के बहिष्कार का आवाहन किया गया। चाइनीज एप्प के बहिष्कार का भी ऐलान किया गया। वक्ताओं ने लोगों को चाइनीज एप्प टिक टॉक, लाइकी, यूसी ब्राउज़र, हेलो, मैथ्स प्लेयर आदि का बहिष्कार करने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्य रूप से लवकुश प्रसाद मधेशिया, मंगल सिंह, गिरिजाशंकर कन्नौजिया, अंकित सिंह, सत्या सिंह, छट्ठू, शिबू राय कन्नौजिया, सोहन साहनी, साहिल, इंद्रिसी अशरफ अली, धनजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
