Click to Subscribe!

चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक रहे लोगों को पुलिस ने रोका


बलिया पत्रिका / सिकंदरपुर :- स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने जा रहे हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोक दिया। शुक्रवार को दोपहर में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता चाईना के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला लिए चाइना मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टेशन चौराहे पर पहुंचे, जहां पर एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा तत्काल उन्हें पुतला फूंकने से मना कर दिया गया। इस पर कार्यकर्ताओं द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। इसके बाद बस स्टेशन चौराहे पर से वापस नगरा मोड़ पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं द्वारा चाइना मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट