बलिया पत्रिका / चितबड़ागांव :- नगर पंचायत के मनोनीत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा संगठन की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शशि कला तिवारी के नेतृत्व में सोमवार सुबह नगर के पीसीओ तिराहे पर चीन के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। चीन की सीमा पर भारत व चीन के सेनाओं के बीच हुई झड़प में सैनिकों के शहादत से एक तरफ देश जहां आहत है जिसे लेकर चीन के प्रति आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं लोग चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही चीन के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंक रहे हैं तथा अपने देश के शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गलियों-सड़कों पर जुलूस निकालकर वेदना को व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत के पीसीओ तिराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला बनाकर जुलूस निकालकर पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए नगर के पीसीओ तिराहे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतले का दहन किया।
उक्त अवसर पर श्रीमती शशि कला के साथ निखिल कुमार सिंह उर्फ मंटू, राजीव कुमार सिंह, भीम राजभर ,प्रवीण कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह ,राजेश गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, टनटन यादव,अवनिन्द्र सिंह, विशाल कुमार तिवारी, राजकुमार शर्मा, पप्पू रावत, संतोष राम ,गोविंद राम ,स्नेही राम एवं विशाल कुमार तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट

