बलिया पत्रिका / बैरिया :- भारत मे शव जलाने का ही प्रथा नही है अपितु शव को गंगा नदी अथवा किसी जलाशय में प्रवाह भी किया जाता है। स्थानीय बाजार में कॉग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग की शव यात्रा निकाली, परन्तु शव का प्रवाह किया बैरिया जीप स्टेण्ड स्थित एन एच-31 के सड़क पर बने बृहद गड्ढे में। नेताओं ने कहा कि एन एच 31 की सड़क जब किसी तालाब अथवा जलाशय का रूप धारण कर चुकी है तो शव विसर्जन हेतु नदी में जाने की क्या आवश्यकता है? उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति का जहाँ जगह-जगह लोग पुतला फूक कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे है। वही स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने ऐसी योजना बनाई की चीन के राष्ट्रपति के साथ-साथ भारत सरकार के भी विकास और जनहित के नीतियों पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया। कांग्रेस के वरिष्ठनेता सीबी मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने चीन के राष्ट्रपति का शव निकाल कर पूरे बैरिया बाजार में घुमाया और चीन विरोधी व सैनिकों के शहादत के पक्ष में नारे भी लगाये और जीप स्टेण्ड के पास एन एच 31 की सड़क पर बने गड्ढे में शव को विसर्जित कर दिया। इस शव यात्रा में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह 'पप्पू' ,पारश नाथ वर्मा,जयप्रकाश तिवारी ,डॉ विश्वकर्मा शर्मा, विश्राम दुबे,श्रीराम मिश्र तथा रमेश वर्मा आदि नेता शामिल रहे। शव प्रवाह के बाद कांग्रेस नेताओं ने शहीद सैनिकों को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि भी दिया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
