बलिया पत्रिका / बलिया :- रविवार को पकड़ी थाना क्षेत्र के कचिला गाँव मे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गाँव मे दहशत फैल गई।हरियाणा के गुरुग्राम की फैक्टरी में काम क़रने वाले दो भाई अपने परिवार के साथ निजी वाहन से 14 जून को घर पहुंचे थे। घर पहुँचने के बाद इन्होंने खुद मेडिकल टीम को सूचना दी। 16 जून को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पूर पर पहुँची मेडिकल टीम ने इनका सेम्पलिंग किया और आज इनमे से एक की पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद पूरे गाँव के लोग खौफजदा हो गए। घर आने के बाद उक्त परिवार घर मे ही पृथकवास में रह रहा था। लोगो का कहना है कि गनीमत यही है कि गाँव से बाहर थोड़ी दूर पर घर होने के कारण गाँव के लोगो का आवागमन बहुत ही कम है। रविवार को पहुँची मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित को कोविद 19 अस्पताल एल 1 के लिए लेकर चली गई।
वहीं दुबहर क्षेत्र के जनाड़ी गांव में रविवार के दिन कोरोना के दो मरीजो के पोजेटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 15 दिन पहले मुंबई से घर आये थे जिन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोरन्टीन किया गया था जो शुक्रवार को अपने घर चले गए । रविवार को उनका रिपोर्ट पोजेटिव निकला जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम आइसोलेशन के लिए ले गयी।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
