बलिया पत्रिका / सिकन्दरपुर :- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब केन्द्र के कर्मचारियों के कथित गलत व्यवहार से क्षुब्ध प्रसूता के परिजनों ने जम कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रसव कक्ष की बजाय प्रसूता को प्रसव हेतु केन्द्र प्रांगण में स्थित पेड़ के नीचे ही बैठा दिया। परिजनों का आरोप था कि सम्बंधित कर्मचारी प्रसव कराने हेतु सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे। बाद में केन्द्र के चिकित्सक डॉ व्यास कुमार ने परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह से मामले को संभाला और वे प्रसव हेतु प्रसूता को कक्ष में ले जाने को राजी हुए। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के क्चुआरा गांव निवासी जयप्रकाश की पत्नी शांति देवी को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी हेतु परिवार वाले उसे ले कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आए। यहां एक तरफ शांति देवी पीड़ा से परेशान थी जबकि केन्द्र के सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा हीलाहवाली व कथित रूप से सौदेबाजी की बात किये जाने से परिवार वाले आक्रोशित हो हंगामा करने लगे।साथ ही प्रसव हेतु शांति को प्रांगण में स्थित बरगद के पेड़ के नीचे बैठा दिया जिससे वहां का माहौल अजीब तरह का हो गया।इस दौरान स्थिति के बिगड़ने से पूर्व ही डॉ व्यास ने किसी तरह से समझा बुझा कर शांति देवी को प्रसव हेतु कक्ष में ले जाने हेतु परिजनों को राजी किया तब मामला शांत हुआ। इस सम्बंध में डॉ व्यास कुमार ने बताया कि बच्चा पैदा कराने के पूर्व एक प्रोफार्मा पर प्रसूता का हस्ताक्षर कराया जाना आवश्यक होता है।जबकि शांति देवी हस्ताक्षर करने से इनकार कर रही थी जो हंगामा का कारण बना।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
