Click to Subscribe!

पुलिस के हत्थे चढ़े अंग्रेजी शराब तस्कर, शराब की 230 पेटियों के साथ गिरफ्तार


बलिया पत्रिका / बैरिया :- स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सुबह तस्करो द्वारा बिहार में पिकअप से भेजी जा रही 230 पेटी अंग्रेजी शराब को एनएच 31 पर चिरइयां मोड़ के निकट से बरामद कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सोनू तुरहा व जेपी नगर निवासी गोलू सिंह द्वारा पिकअप पर शराब लादकर बिहार ले जा रहे हैं। उप निरीक्षक लाल बहादुर यादव अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर उक्त पिकअप को रोक कर जमा तलाशी के बाद कब्जे में ले लिया। सोनू तुरहा चालक के सीट पर बैठकर ड्राइविंग कर रहा था जबकि उसके बगल की सीट पर गोलू सिंह बैठा हुआ था। 


        पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर पिकअप व शराब को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ये लोग काफी दिनों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके खिलाफ धारा 60 (1), 63 व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। बरामद शराब में 8 पीएम फ्रूटी, रायल स्टेज व इंपीरियल ब्लू शराब शामिल है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि बार-बार शराब बरामदगी के बावजूद शराब की तस्करी इस क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन ही काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब तस्करी के माध्यम से बेख़ौफ़ बिहार भेजे जाते है। लोगो का तो यहां तक कहना है कि जिस शराब तश्कर का अवैध शराब तश्करी में पुलिसिया परमिट नही होता है। उसी का शराब पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है। शराब तश्करो का इस क्षेत्र में लंबा नेटवर्किंग है जिसे रोकना व तोड़ पाना कठिन ही नही नामुमकिन है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट