कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुआ जिसको मंजीत पाण्डेय ने लयबद्ध तरीके से साज बाज के साथ गाया। उसके बाद प्रीति गुप्ता ने नृत्य और प्रज्ञा, प्रिया, स्वाति, सरिता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक धर्मात्मानंद जी और प्रबंध निदेशक तुषार नन्द जी द्वारा अंगवस्त्र देते हुए माल्यार्पण करते हुए किया गया। उसके बाद महाविद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान अलग अलग संकायों के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बृजेश गुप्ता और आरती पाण्डेय ने किया। इस दौरान जमुना राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंगद गुप्ता,हरिशंकर विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अभय श्रीवास्तव, डॉ तेज प्रकाश पाण्डेय, डॉ राजेश पाण्डेय, डॉ शौकत खान, विपिन गुप्ता आदि सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मी भी उपस्थित रहे। आगंतुक अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय को मदन मोहन मालवीय के नाम से सुशोभित किया गया।



