Click to Subscribe!

ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने की जाँच


बलिया पत्रिका / फेफना :- फेफना थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरा में कोटेदार के  खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पूर्त्ति निरिक्षक रसड़ा संतोष यादव गौरा सभा में पहुंचे। वहाँ सभी कार्ड धारको से बारी-बारी से बायन दर्ज किया गया। पात्र गृहस्थी के 351और 83 अन्तोदय कार्ड धारकों के 434 के सापेक्ष 300 से अधिक कार्ड धारकों ने आपना अपना बयान दर्ज कराया। इस मौके पर  प्रधान प्रतिनिधि त्रिभुवन यादव, कोटेदार महावीर प्रसाद, मुन्ना सिंह, शान्ति व्यवस्था के लिए फेफना थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल सतेन्द्र राय, कांस्टेबल दिनेश यादव पूरी कार्यवाही तक मौजूद रहे।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट