Click to Subscribe!

हर्षोल्लास से मनायी गयी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सह पूर्व स्व सांसद की पुण्यतिथि


बलिया पत्रिका / बैरिया :- बृहस्पतिवार को टोला फकरु राय के गाव के तारकेश्वर नगर स्थित राधिका देवी बालिका विद्यालय में  संग्राम सेनानी एवं सांसद स्व पंडित तारकेश्वर पाण्डेय जी की 32वीं पुण्यतिथि को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया।
     क्षेत्र के टोला फकरु राय स्थित राधिका देवी बालिका विद्यालय पर जनपद के महान विभूति भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय पंडित तारकेश्वर पाण्डेय की 32 वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसकी शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुभाष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित जी वो व्यक्ति थे जो अग्रेजो के छक्के छुड़ाने के बाद ही दम लिए। जब हाई स्कूल की शिक्षा ग्रहण करना शुरू किए ही थे कि उनके मन मे देश के आजाद कराने की बात उपजी और वे आजादी के जंग में निकल पड़े और देश को आजाद कराकर ही शांत हुए। लेकिन आज जो भारत की स्थिति है वे इस तरह के भारत के लिए आजादी की लड़ाई नही लड़ी थी। साथ ही उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी पंडित के विचारों से लोगो को अवगत कराया। इस मौके प्रधानाध्यापक अशोक कुँवर अशोक शर्मा, नर्वदेश्वर चौबे, बनवारी प्रसाद, दीपक कुमार, सोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामाधार पाण्डेय, संचालन विश्वनाथ पाण्डेय प्रभा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक विनय पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में आये हुए आगन्तुको का आभार प्रकट किया गया।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट