बलिया पत्रिका / रतसर :- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि से स्वास्थ्य महकमा निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। हालांकि प्रत्येक दिन विभाग अपने स्तर से कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल लेने में वृद्धि की है। वहीं जनपद में बाहर से आए सभी लोगों का सैम्पल लेने के लिए आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। वहीं जिला सर्विलांस की टीम भी कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए हाई रिस्क लोंगों को चिन्हित कर सैम्पल का कार्य जोरों पर कर रही है। इसी क्रम में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के मिश्रा के निर्देश पर सैम्पल लेने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पहुंची और 18 व्यक्तियों का सैम्पल लिया। इसमें छतवां गांव के कोरोना संक्रमित परिवार के सम्पर्क में आए सेन्ट्रल बैक के कर्मचारी सहित दो खाड़ी देश से आए तथा शेष प्रवासी लोगों का सैम्पल लिया गया तथा उन्हें रिपोर्ट आने तक अपने को पूरी तरह से क्वारंटीन में रहने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकिफ अख्तर द्वारा दिया गया। सैम्पल लेने वाली टीम में लैब टेक्निशियन युसूफ अंसारी, संतोष कुमार यादव, बीसीपीएम अनिल कुमार एवं सर्विलांस टीम से धनेश कुमार मौजूद रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
