Click to Subscribe!

जुगाड़ गाड़ी के धक्के से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी


बलिया पत्रिका / गड़वार :- स्थानीय थाना क्षेत्र के खरहाटार पुलिया के समीप जुगाड़ गाड़ी के धक्के से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना देकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व जुगाड़ गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। नगरा थाना क्षेत्र के खारी गांव निवासी मंसूर अंसारी (40वर्ष), नजमुन्निसा (60वर्ष) अपने गांव से बहादुरपुर, बलिया दवा के लिए जा रहे थे कि नहर के रास्ते से आ रही जुगाड़ गाड़ी ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया जिससे वह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट