Click to Subscribe!

नगरावासियों को जल्द ही विद्युत आपूर्ति समस्याओं से मिलेगा निजात


बलिया पत्रिका / नगरा :- नगरावासियों को शीघ्र ही बदहाल विद्युत आपूर्ति से निजात मिलने की संभावना है। इसके लिए विभाग द्वारा प्राकलन तैयार कर अनुमोदन हेतु अधीक्षण अभियंता कार्यालय को भेज दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अवर अभियंता सत्यम गौड़ ने बताया कि नगरा बाजार के लोगो को जल्दी ही जर्जर तारो से छुटकारा मिल जाएगा। बताते चले कि चमन मार्केट से नई बस्ती, हनुमान चौक से नहर तक, मुख्य मार्ग से ब्लॉक व अस्पताल तक तथा पूरब मुहल्ले से काली माता मन्दिर तक केबल बिछाने तथा नगरा घोसी मार्ग, बेल्थरा रोड मार्ग से हनुमान चौक, हनुमान चौक से गड़वार मोड़ तक एलटी तार लगाने के अलावा छितौनी से सुल्तानपुर, नगरा विद्युत उपकेंद्र से देवढिया तथा सोनापाली से लकड़ा ताल तक 33 केवी तार बिछाने हेतु प्राकलन तैयार किया गया है। अवर अभियंता ने बताया कि 5 अदद 25 केवी,3 अदद 63 केवी ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। दो अदद 25 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 63 केवी तथा दो अदद 63 केवी ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि कर 100 केवी करने का कार्य प्रस्तावित है। अवर अभियंता ने बताया कि सभी कार्य नगरा नगर पंचायत में अति शीघ्र आरम्भ होगा। प्राकलन स्वीकृति हेतु अधीक्षण अभियंता कार्यालय को भेज दिया गया है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट