बलिया पत्रिका :- कल दिन बुधवार को श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चयनित गाँव संदवापुर में मास्क एवं साबुन बाँटा तथा लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके पूर्व रविवार को भी इस गाँव में मास्क एवं साबुन का वितरण तथा जागरूकता अभियान चलाया गया था। मास्क-साबुन वितरण एवं जागरुकता अभियान का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया। हर्ष प्रताप पासवान, वैभव वर्मा, अनिकेत साहनी, श्रीनिवास चौहान, रत्नेश दुबे, अनूप राजभर आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, संदवापुर के प्रधानाध्यापक डॉ शंभूनाथ यादव, डॉ अजय कुमार, नीरज शर्मा सहित ग्रामीण मुलायम यादव ने एनएसएस टीम का सहयोग किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ये मास्क इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा बनाये गए हैं। हमारी इकाई मानव सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिलास्तरीय मास्क बैंक से मास्क लेकर अन्य स्थानों पर भी जरूरतमंद लोगों को मास्क बाँटा जाएगा।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
