बलिया पत्रिका / बैरिया :- डीजल व पेट्रोल के दामों में निरन्तर हो रहे मूल्य वृद्धि को लेकर बृहस्पतिवार को टोलासीवनराय में सैकड़ो युवाओं ने पेट्रालियम मंत्री का पुतला फूंका। सभी ने कहा कि महंगाई की मार बेरोजगार युवाओं को झेलना कठिन हो चुका है। प्राप्त समाचार के अनुसार टोलासिवनराय में डीजल व पेट्रौल के दामों में बेतहासा मूल्य बृद्धि को लेकर मर्माहत सैकड़ो युवाओं ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूक कर अपनी नाराजगी जाहिर की । इस अवसर पर सपा के बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव 'मुन्ना' ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार आम आदमी के जरूरत व चिंताओं को दरकिनार कर सिर्फ पूँजीपति लोगों के बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डीजल व पेट्रौल के दाम में बेतहाशा बृद्धि किसान, नौजवान और आम जनता के ऊपर सीधे हमला कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर मुन्ना यादव, दयाशंकर यादव,सुमेर यादव, अनूप वर्मा,मुन्ना पासवान, देवी दयाल यादव,जितेश यादव, भूपेंद्र"गोलू", मुन्ना यादव,डा नन्द लाल यादव,रणधीर वर्मा,गणेश यादव, जितेश यादव,मनीष निषाद, धर्मेंद्र यादव,हरि केशरी, तूफानी यादव तथा आलोक मौर्य आदि शामिल रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
