Click to Subscribe!

जिला के किसानों के सूचनार्थ, 27 जून है अंतिम तिथि


बलिया पत्रिका / बलिया :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत जिन कृषकों के पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कार्नर पर बेनेफेशियरी स्टेटस रिपोर्ट में 'आधार सत्यापित नहीं है' प्रदर्शित हो रहा है, जनपद के वैसे सारे कृषकों को अपने आधार कार्ड की प्रति 27 जून से पहले अपने लेखपाल, तहसील कार्यालय, विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई, उप सम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालय एवम उप कृषि निदेशक, कृषि भवन कार्यालय बलिया में जमा कर आधार नम्बर एवम नाम अवश्य संसोधित करा लें। आधार नम्बर व नाम संसोधित कराने के उपरांत ही प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि उनके खाते में प्रेषित होगी। 


        साथ ही जिन कृषकों ने अपना पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर, जन सेवा केन्द्र एवम एंड्रॉइड मोबाइल से कराया है ऐसे सभी पंजीकृत कृषकों की ग्रामवार सूची उनके तहसील में उपलब्ध करवा दी गयी है। सभी कृषक अपने आधार कार्ड, खतैनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवम योजना में निर्धारित घोषणा पत्र तत्काल उपलब्ध करा दे जिससे उनके डाटा को सत्यापित कर योजना से लाभान्वित किया जा सके।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट