बलिया पत्रिका / गड़वार :- क्षेत्र में शासन के मंशानुरूप प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उनतक राशन पहुंचाने का कार्य इस समय जोरों पर है। बुधवार को विकास खण्ड गड़वार के सिकटौटी ग्राम सभा में विभिन्न प्रांत के शहरों व महानगरों से आए हुए 102 प्रवासी मजदूरों को यशस्वी विद्यापीठ के प्रांगण में ग्राम प्रधान लाल साहब यादव, लेखपाल राजीव कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक रामदेव यादव एवं पूर्व पेशकार श्री बेचू प्रसाद गौड़ द्वारा शासन के निर्देश पर राशन किट दिया गया। इसी दिन क्षेत्र के जनऊपुर गांव में भी ग्राम प्रधान आसमा खातून एवं लेखपाल राजीव गुप्ता द्वारा 47 प्रवासी मजदूरों को राशन किट दिया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम दूबे, आशा कार्यकर्ती सरिता देवी, आशाबहु सोनमती सफाई कर्मी मुन्ना राम एवं सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
