Click to Subscribe!

रात के अंधेरे में ताला तोड़ चोरों ने दुकान से उड़ा लिए पच्चीस हजार नगद


बलिया पत्रिका / नगरा :- गुरुवार की रात कस्बे के भीमपुरा मार्ग पर डाकघर के समीप स्थित एक किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने काउंटर में रखे 25 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है। कस्बे के नगरा भीमपुरा मार्ग पर डाक घर के समीप कन्हैया चौरसिया की किराने की दुकान है। रोज की भांति वह गुरुवार की रात को 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने उनके दुकान में लगे दो ताले को तोड़कर तथा लोहे के दरवाजे को चाड़कर दुकान में घुस गए और काउंटर में रखे 25 हजार रुपये निकाल कर चले चले गए। रात में ही चौकीदार ने दुकान का ताला टूटा देखकर इसकी जानकारी गांधी आश्रम में सोए शिवपूजन शर्मा को दी। तब शिवपूजन ने घटना की जानकारी पीड़ित को दी। 

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट