बलिया पत्रिका / नगरा :- नगर पंचायत निवासी रणजीत बहादुर सिंह के पुत्र समरजीत सिंह का उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (समाजशास्त्र) के पद पर चयन होने पर परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। समरजीत सिंह की प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर की शिक्षा गांव पर ही सम्पन्न हुई। नरहेजी महाविद्यालय नरही से बीए व बीएड करने के बाद कानपुर विश्वविद्यालय से एमए व एमएड की डिग्री प्राप्त किए। समरजीत दो बार नेट क्वालीफाई कर चुके है। समरजीत सिंह के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर राजबहादुर सिंह अंशू, रजनीश कुमार दुबे, विजय प्रताप सिंह,जय प्रकाश यादव, राकेश सिंह, अजय सिंह, कृष्णा उपाध्याय, मंजीत सिंह, अवनीश सिंह, शैलेष यादव, लक्की सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
