बलिया पत्रिका / गड़वार :- स्थानीय बाजार स्थित गांधी चबूतरा मार्ग के पास तालाब के किनारे चारों तरफ कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है और दिन भर सूअरों का जमावड़ा रह रहा है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि यहाँ पर राहगिरों का आना जाना हमेशा बना रहता है और इसके आस पास घनी आबादी है। इस वक्त जब कोरोना महामारी अपने चरम पर है इसकी साफ सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में जंगली बाबा सेवा संस्थान के सदस्य पूर्व में कई बार ब्लॉक कार्यालय को अवगत करा चुके है। उसके बावजूद भी आजतक यहाँ सफाई कर्मियों का दर्शन दुर्लभ है। अगल बगल के सभी गांवों में कूड़ेदान की व्यवस्था है और साफ सफाई भी होती है लेकिन यहाँ अभी तक कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई साफ सफाई की व्यवस्था है। इसकी वजह से संक्रामक रोग फैलने का आशंका बनी रहती है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
