बलिया पत्रिका / सिकन्दरपुर :- क्षेत्र के अद्वैत शिवशक्ति परमधाम परिसर दूहा के प्रांगण में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। इस वर्ष परमधाम परिसर में उक्त अवसर पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष व महामंत्री ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दिया है। उन्होंने सभी भक्तो व श्रद्धालुओं को सलाह दिया है कि वे मानसिक रूप से ही अपने अपने घरों पर ही रह कर महोत्सव में सम्मिलित हों। विश्व कल्याणार्थ ऐसा करना आवश्यक है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर स्वामी ईश्वरदास ब्रम्हचारी के सानिध्य में आश्रम परिसर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का वृहद कार्यक्रम आयोजित होता आया है जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु भाग लेते रहे हैं। किंतु कोविड 19 व लॉक डाउन के चलते 5 जुलाई को पड़ रहे गुरुपूर्णिमा के अवसर इस वर्ष सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
