Click to Subscribe!

आजादी की मशाल जलाने वाले अमर शहीद मंगल पाण्डेय की मनी जयन्ती


बलिया पत्रिका / रतसर :- 1857 में पहली बार आजादी की मशाल जलाने वाले अमर शहीद मंगल पाण्डेय की जयन्ती जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर एवं परशुराम युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई। इस महान क्रांतिकारी भारत माता के सपूत शहीद मंगल पाण्डेय के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष धनेश पाण्डेय ने कहा कि 1857 में पहली बार देशवासियों के मन में आजादी की मशाल रौशन की थी। परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष सक्षम पाण्डेय 'रिशु' ने कहा कि स्वतन्त्रता आंदोलन का इतिहास यद्यपि संघर्ष, साहस, त्याग, बलिदान, समर्पण व गौरव का उत्कृष्ट आख्यान है। मंगल पाण्डेय अंग्रेजी फौज के साधारण सिपाही थे। लेकिन अन्याय के प्रतिकार और शोषण के विरुद्ध लड़े जाने की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी। मौके पर सभी ने अमर शहीद मंगल पाण्डेय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और संकल्प लिया कि देश के लिए अगर अपने प्राण न्यौक्षावर करने की जरूरत पड़े तो पीछे नही हटेगें। इस मौके पर अभिनव कुमार, गौरव पाण्डेय, अनुभव कुमार आदि मौजूद रहे।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट