बलिया पत्रिका / गड़वार :- क्षेत्र के नवादा गांव में स्थित शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का स्तंभ टूट गया। मंगलवार की रात में तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान बार बार बादल गरज रहे थे इसी दौरान शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गया जिससे मंदिर का स्तंभ धराशायी होकर गिर गया। इस दौरान पूरे गांव में कुछ देर के लिए प्रकाश फैल गया।जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। बिजली गिरने की वजह से ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह,चंद्रपाल सिंह सहित मंदिर के आसपास के दर्जनों लोगों के घरों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
