बलिया पत्रिका / बैरिया :- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय तहसील में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि जनपद में बढ़ते इस महामारी से बचाव हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है और इसमें आम लोगों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा भीड़-भाड़ वाले प्रतिष्ठानों में कोविद हेल्प डेस्क स्थापित करने का सख्त निर्देश गया है जिसके तहत बैरिया तहसील में भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई। तहसील गेट पर ही सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सभी आने-जाने वालों का थर्मल स्कैनिग की जाएगी तथा वहीं रखे सेनेटाइजर से अपने हाथ भिगोने के बाद ही व्यक्ति किसी भी कार्यालय में प्रवेश कर सकेगा। उप-जिलाधिकारी ने बताया कि बिना माक्स व सेनेटाइजर किये व्यक्ति पर न सिर्फ जुर्माना किया जायेगा बल्कि उस पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत होगा। उन्होंने कहा कि यह नियम कर्मचारी, अधिकारी तथा वादकारी सब पर लागू होंगे। इस अवसर पर तहसीलदार श्रवण राठौर तथा नायब तहसीलदार रजत सिंह सहित काफी संख्या में तहसीलकर्मी व आम नागरिक भी उपस्थित थे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
