Click to Subscribe!

एक ही रात नौ दुकानों का शटर तोड़ लाखों का सामान उड़ा लिए चोर


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- गडवार थाना क्षेत्र के बेलसरा चट्टी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक सामने 9 दुकानों का ताला व सटर काटकर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया। गौरतलब बात तो यह है की बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक सामने इतनी बड़ी घटना हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब इसकी सूचना दुकानदारों को मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई हालांकि इतनी बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम को दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके घर चले गए थे। रात को चोरों ने एक ही स्थान के 9 दुकानों का लोहे का शटर काटकर दुकानों में रखा सारा सामान चुरा कर ले कर चल गए। लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। हालांकि सबसे बड़ी बात तो यह है कि बैंक का बड़ौदा के ठीक बगल में सभी दुकानों का ताला टूटा है। इसके बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों में भी दहशत हो गई है। 


          दुकानदारों में नंदू सिंह की कपिला पशु आहार की दुकान है जिसमें से 10 बोरी कपिला पशु आहार 15 पेटी कोल्ड ड्रिंक की, जितेंद्र सिंह की खाद बीज की दुकान है जिसमें से स्वाइप मशीन, खाद बीज नगदी समेत हजारों रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिए हैं। पत्तल दोना उद्योग की दुकान राकेश सिंह राणा की है। उसमें से भी नगदी समेत हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया है। अवधेश सिंह की चप्पल जूता की दुकान है जिसमें रखा हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। राजेंद्र सिंह की कपड़ा की दुकान है उसमें से हजार रुपए के कपड़े समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिए।मुन्ना की किराना स्टोर की दुकान है जिसमें से हजारों रुपए के सामान समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दिनेश पांडे की खाद बीज की दुकान है उसमें से भी हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। परमात्मा सिंह की भी दुकान से हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना में लगभग दो लाख से अधिक के सामान के साथ ही नगदी पर हाथ साफ कर दी थी। बड़ी चोरी से लोगों में दहशत व्याप्त है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट