Click to Subscribe!

गौ तस्कर के सरगना के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


बलिया पत्रिका / नगरा :- नगरा पुलिस ने गोवंशीय पशुओं के अवैध परिवहन एवं वध हेतु तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना अकरम अंसारी समेत दो पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। नगरा पुलिस ने पिछले सप्ताह पिकप पर लदे आठ गोवंशो के साथ मय अवैध असलहा अकरम अंसारी व राजेश को गिरफ्तार किया था तथा मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान किया था। गैंगेस्टर का मुकदमा प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय की तरफ से दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर में कहा है कि अकरम अंसारी सुसंगठित आपराधिक गिरोह का गैंग लीडर है। इनके कृत्यों से आम जनमानस में भय व आतंक व्याप्त है। इनके विरुद्ध कोई भी व्यक्ति मुकदमा लिखवाने व गवाही देने का साहस नहीं करता है। इनका समाज में स्वच्छंद रहना जनहित में उचित नहीं है। जिन पशु तस्करो पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है उनमें गैंग लीडर अकरम अंसारी निवासी पिपरा थाना पकड़ी व गैंग के सक्रिय सदस्य राजेश निवासी बहोरवा थाना उभाव शामिल है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट