Click to Subscribe!

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कृषक की हुई मौत

फ़ाइल तस्वीर

बलिया पत्रिका / रसड़ा :- जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे हाईटेंशन करेंट लगने की चपेट में आने पर नागेन्द्र सिंह उम्र 41 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हृदय नारायण सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भर रहे थे। खेतों में मेढो की छपाई कर रहे थे तभी अचानक हाईटेंशन लाइन कि चपेट में आने से उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। आनन फानन में  परिजनों व ग्रामीणों ने तत्काल उसे रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट