Click to Subscribe!

लगातार हो रही हल्की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त


बलिया पत्रिका / सिकंदरपुर :- बारह घंटे से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तथा कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पेयजल जल का संकट भी उत्पन्न हो गया है। वर्षा के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर वाहनों का परिचालन आम दिनों की तुलना में कम रहा तथा इस दौरान बिजली भी आंख मिचौली करती रही। 12 घंटे की हुई लगातार बारिश के बाद शहर के तमाम इलाकों में पानी भर गया। नालों में कूड़ा कबाड़ फंस जाने के कारण पानी निकासी की व्यवस्था भी ठप हो गई। शहर के अधिकांश नाले, नालियां उफनाती नजर आई। पर बरसात बंद होने के बाद पानी धीरे-धीरे अपने आप निकल गया। वहीं मौसम विभाग की सूचना के अनुसार लोगों में और बेचैनी बढ़ी हुई है क्योंकि बारिश का सिलसिला अभी और भी जारी रह सकता है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट