बलिया पत्रिका / बैरिया :- रविवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर एक गरीब ब्राह्मण परिवार की बेटी व अपने शरण मे आई लड़की की बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने खपड़िया बाबा आश्रम में उसकी शादी रचाई और खुद ही उसका दान-दक्षिणा के साथ कन्यादान भी किया। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बैरिया के एक गांव की रहने वाली एक गरीब ब्राह्मण की बेटी को धोखे से एक रिश्तेदार के यहाँ परिवार वालों ने पहुँचा दिया जहाँ गैर जाति के लड़के से उसकी शादी की तैयारी होने लगी। बिहार के कटिहार शहर में पहुँची युवती को जब पता चला कि लड़का गैर जाति का है तो किसी तरह वहां से भाग निकली और लगभग 300 किमी पैदल चलकर तीन दिन बाद बैरिया पहुँची लेकिन युवती अपने घर न जाकर सीधे चांदपुर स्थित विधायक सुरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंची और उनसे वह अपनी आपबीती बताई। विधायक ने जब युवती को उसके पिता के घर पहुचाने की बात कही तो युवती ने अपने घर जाने से इंकार कर दिया। विधायक ने बगल के गांव शुभनथही के एक संभ्रांत ब्राह्मण परिवार के घर युवती को रखवाया और कहा कि मैं स्वयं अपने खर्चे से इसकी शादी स्वजातीय योग्य वर से कराऊंगा। विधायक ने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर निकटवर्ती सिताब दियारा के गरीबा टोला के एक सम्मानित ब्राह्मण परिवार में सुयोग्य वर से उक्त बालिका की शादी दो दिन पहले तय की और रविवार को खपड़िया बाबा के आश्रम में हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की व उक्त बेटी का कन्यादान भी स्वयं किया। विधायक ने अपनी बेटी की तरह दाम्पत्य जोड़े को बड़ा सूटकेस, अचैटी, टेबल फैन, तोषक, तकिया, रजाई सहित 11 सेट कपड़े के साथ वह सभी समान सौगात में दिया, जो बेटियों की विदाई के समय दी जाती है। इस अवसर पर बारातियों संग लगभग 200 लोगों को भोजन भी विधायक ने कराया। वहीं वर पक्ष विधायक की भूमिका देखकर काफी खुश था। दोपहर बाद वर बधू की शुभ घड़ी देखकर विधायक ने विदाई की। विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा कराई गई इस शादी की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट
