Click to Subscribe!

मनरेगा में सामने आ रहा भ्रष्टाचार का मामला, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रही धज्जियां


बलिया पत्रिका / चिलकहर :- विकासखंड चिलकहर के तद्दीपूर ग्राम सभा में मनरेगा कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। वहीं के निवासी अनूप सिंह ने 8 जुलाई को खंड विकास अधिकारी चीरघर को शिकायत दर्ज कराई थी कि मास्टर रोल जारी किए बिना काम कराए भुगतान कर कोशिश की जा रही है जिसकी जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। इस भ्रष्टाचार में संलिप्त विकासखंड कर्मियों  पर कार्रवाई करने की मांग की। जबकि इसके विपरीत तद्दीपुर ग्राम सभा ने 50 से अधिक मजदूरों को एक जगह पर इकट्ठा करके सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बगैर मास्क लगाए हुए एक स्थान पर एकत्रित होकर जॉब कार्ड में हाजिरी भर के सरकारी धन की लूटपाट करने की साजिश का आरोप लगाया। किसी भी मजदूर के द्वारा मास्क नहीं लगाया जाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करना जिस समय पूरे जनपद में कोरोना अपने प्रचार प्रसार पर है इस भयावह भयावह स्थिति में ग्राम सभा तद्दीपुर के रोजगार सेवक प्रधान प्रतिनिधि और सचिव के द्वारा जो लापरवाही बरती जा रही है जो इस महामारी के समय में बेहद खतरनाक है।

आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट